रेल टिकट एवं पानी विहीन हुआ रेलवे स्टेशन सोहावल

Date: 2023-06-08
news-banner
अयोध्या। नवनीकृत सोहावल रेलवे स्टेशन इंस्पेक्टर आफ वर्क,तथा ठेकेदार की मनमानी के कारण रेल सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले रेल कर्मियो के साथ यात्रियो को पीने के लिए एक एक बूद पानी तथा शौच आदि के लिए तरसना पड रहा है।ठेकेदार की मनमानी का आलम है कि स्टेशन के प्लेट फार्म पर लगे हैंड पंप बंद है। अधीक्षक एवं काम करने कर्मी सिंगनल मैन आदि को स्टेशन से दूर पानी लेने के लिए जाना पडता है।शौच जैसी मूलभूत सुविधाओ से दरकिनार करने से जंगलो मे जाकर शौच करने  से रेल आवागमन सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।जिसकी कई बार इंस्पेक्टर आफ वर्क अनुज कुमार गुप्ता से की गयी। 
लैकिन  कोई निदान नही हो सका।मूलभूत सुविधाओ से जूझ रहे यात्रियो एवं स्टाफ कर्मियो को विगत 5 जून से नेटवर्क सिस्टम मशीन की खराबी  के कारण टिकट मिलना बंद हो गया।जिसके कारण लोकल के साथ मेल ट्रेन अहमदाबाद दिल्ली  सूरत जैसे शहरो मे जाने वाले यात्री जनरल का जनरल टिकट बनना बंद हो गया।टिकट के आभाव मे शहरो की ओर रोजी रोजगार के लिए पलायन करने वाले गांव के गरीब मजदूरो को बिना टिकट टीईटी के सहारे रेल सफर करना पड रहा है।इस बाबत मे आधीक्षक रविंदर कुमार यादव ने बताया कि विगत दो दिन पहले नेटवर्क मशीन सिस्टम की खराबी आने से समस्या पैदा हुई है।मामले की कंम्पलेंट कर मशीन लखनऊ भेजी गयी है।ठीक होने के बाद टिकट की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

Leave Your Comments