अयोध्या। अल्प० मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन जिया ने अपने आवास राठ हवेली अली प्वाइंट पर नवनिर्वाचित अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी महाराज एवम शहीद अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद सलमान हैदर का वार्ड के सम्मानित व्यक्तियों वा वार्ड की जनता द्वारा भव्य स्वागत किया महापौर ने कहा कि जिस तरह चुनाओ में इस वार्ड की जनता ने हमको आशीर्वाद दिया उसी तरह अब वार्ड की तरक्की की जाएगी पार्षद सलमान हैदर ने वार्ड में एक शादी गृह बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसपे अशफ़ाक हुसैन जिया एवम महापौर ने आश्वासन दिया की जल्द बरात घर का निर्माण किया जाएगा अशफाक हुसैन जिया ने कहा यह ट्रिपल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है और शहीद अब्दुल हमीद वार्ड का भी विकास होगा।