दूसरे खाते में पीड़ित द्वारा भेजे गए दस हजार रुपये साइबर सेल ने कराया वापस

Date: 2023-05-24
news-banner

अयोध्या।पीड़ित द्वारा गलती से दूसरे के खाते में भेजे गए दस हजार रुपये को साइबर सेल ने पीड़ित को वापस कराया।मालूम हो कि प्रार्थी रामू कौशल निवासी नयागंज थाना रूदौली जनपद अयोध्या ने पुलिस कप्तान मुनिराज जी के सामने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसे अपने किसी मित्र को दस हजार रुपए भेजने थे जो कि स्वंय की गलती से वह पैसा किसी अंजान व्यक्ति के खाते में चले गए। 

पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर पैसे वापस करने को कहा तब उसने वापसी के लिए कहकर आश्वासन दिया परन्तु बाद में मना कर अपना मोबाइल नंबर भी बन्द कर लिया। इस मामले को पुलिस कप्तान ने गम्भीरता से लेते हुए इसका निराकरण करने के लिये साइबर क्राइम सेल को निर्देश दिए। जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल मनबोध तिवारी ने उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद की सहायता से त्वरित जांच करते हुए कुल दस हजार रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया।

Leave Your Comments